दिल्ली-यूपी दहलाने की साजिश, जैश के 12 आतंकी गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है। यूपी और दिल्ली में जैश-ए-मोहम्मद के 12 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें संदिग्ध आतंकियों में आठ दिल्ली के गोकुलुुपरी इलाके से  पकड़े गए हैं। वहीं, चार संदिग्ध यूपी के देवबंद से हिरासत में लिए गए हैं।

दिल्ली में जैश-ए-मोहम्मद

दिल्ली में जैश-ए-मोहम्मद की साजिश

एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, ‘स्पेशल सेल की छापेमारी में इन संदिग्ध आतंकियों के पास आईईडी (बम) बनाने का सामान भी मिला है। फिलहाल इनकी पहचान उजागर नहीं की गई है। स्पेशन सेल ने इनसे पूछताछ शुरू कर दी है।’

दिल्ली पुलिस बीते एक महीने से इस ऑपरेशन में लगी हुई थी। खुफिया सूचना के मुताबिक यूपी और दिल्ली में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को पनाह मिली थी। पुलिस का अॉपरेशन अब भी जारी है। जिन इलाके से संदिग्ध पकड़े गए हैं, वहां छापेमारी जारी है।

संदिग्ध आतंकी पकड़े जाने के बाद दिल्ली में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। यूूपी पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है। इससे पहले अप्रैल महीने में दिल्ली में आतंकी संगठन आईएसआईएस के हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया था।

हालांकि तब खबरें आई थीं कि कनाडा मूल की एक सिख महिला दिल्ली मेंं घुस चुकी है। उसके पास दिल्ली को दहलाने का पूरा प्लान है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां उस महिला आतंकी को गिरफ्त में लेने की कोशिश भी कर रही है।

LIVE TV