महिला IS एजेंट कर सकती है दिल्ली में हमला, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

एजेंसी/download (7)भारत की इंटेलिजेंस एजेंसियों ने दिल्ली के लिए अलर्ट जारी किया है कि यहां आईएसआईएस एक महिला की मदद से हमला कर सकता है। यह आतंकी हमला कनाडा की एक NRI महिला अंजाम दे सकती है।

इंटेलिजेंस की रिपोर्ट में ये महिला आईएसआईएस की एजेंट बताई जा रही है। अंग्रेजी अखबार डेली मेल के मुताबिक इस महिला को दिल्ली में मौजूद उसके साथी मदद कर सकते हैं।

35 वर्षीय ये कनाडा की एनआरआई ‌महिला कभी भी भारत आ सकती है और इसके आने के बाद दिल्ली में तबाही मच सकती है। इसी वजह से खूफिया एजेंसियों ने इस महिला के संभावित भारत आगमन को लेकर जांच एजेंसियों, सुरक्षा एजेंसियों और हवाई अड्डों की सिक्योरिटी स्टाफ में अलर्ट जारी कर दिया गया है।बता दें कि खुफिया एजेंसियों के पास इस महिला का नाम और पासपोर्ट डिटेल मौजूद है। उनके अनुसार इसका पासपोर्ट दिसंबर 2016 में एक्सपायर हो जाएगा।

डेली मेल के मुताबिक यह ‌महिला दूसरे आईएसआईएस मेंबर्स की मदद से किसी हमले को अंजाम दे सकती है। मालूम हो कि देशभर में अब तक 40 लोगों को आईएसआईएस से जुड़े होने शक में गिरफ्तार किया जा चुका है।

वहीं भारतीयों की आईएसआईएस में शामिल होने की बात की जाए तो अब तक 24 भारतीय इस लिस्ट में शा‌मिल हो चुके हैं और इनमें 6 की तो मौत भी हो चुकी है। 2 भारतीय वापस भी आ चुके हैं।भारत की सुरक्षा एजेंसियों के लिए सबसे बड़ी चिंता इस बात की है कि खाड़ी देशों में रह रहे भारतीयों में आईएसआईएस का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है।

हाल ही में एक बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी इस चिंता को जता चुके हैं। गौरतलब है कि साल के शुरूआत में एनआईए ने आईएसआईएस से प्रेरित जनूद-उल-खलीफा-ए-हिंद नाम के इंडियन मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था और देशभर में छापेमारी की थी।

जहां दुनिया के ज्यादातर देश आईएसआईएस में युवाओं के जाने की समस्या को लेकर चिंतित हैं वहीं भारत इस मामले में अलग तरह से काम कर रहा है। इसके तहत आईएसआईएस के असर में आने वाले कई लोगों की काउंसलिंग की जाती है। कुछ यूथ को काउंसलिंग सेशन्स में भेजा गया। सिर्फ हार्ड लाइनर को ही अरेस्ट किया गया था।

LIVE TV