दिल्ली पुलिस ने बरामद की 332 करोड़ की हेरोइन और ये…

दिल्ली।दक्षिणी और उत्तरी दिल्ली की स्पेशल पुलिस को शुक्रवार सुबह उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब उन्होंने 83 किलोग्राम हेरोइन के साथ 10 लोगों को गिरफ्तार किया।

दिल्ली पुलिस

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब्त किए गए 83 किलो हेरोइन की अतंरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 332 करोड़ रुपए है। इस तरह देखा जाए तो यह पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

कल बरामद हुई थी 2.25 करोड़ की इत्र और अगरबत्ती बनाने में इस्तेमाल लकड़ी
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवानों ने एक यात्री के बैग से इत्र और अगरबत्ती बनाने में उपयोग की जाने वाली लकड़ी बरामद की। बरामद 45 किलो लकड़ी की कीमत सवा दो करोड़ रुपये आंकी गई है, जिसे यात्री बहरीन ले जाने की कोशिश कर रहा था।

अंबानी परिवार की बहू ने कराया अपना ब्राइडल फोटोशूट , देखें अनसीन फोटो…

सीआईएसएफ ने यात्री को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया है। कस्टम विभाग यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रहा है। यात्री की पहचान असम निवासी मोहम्मद हफीजुल रहमान के रूप में हुई। अधिकारियों ने बताया कि वन्य जीव अधिनियम के तहत लकड़ी का निर्यात गैर-कानूनी है।

सीआईएसएफ के अधिकारियों के मुताबिक, 13 मार्च की देर रात तीन बजे सीआईएसएफ की इंटेलिजेंस टीम एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों की जांच कर रही थी। एक यात्री के बैग की जांच के दौरान एक्सरे मशीन पर कुछ संदिग्ध चीज दिखी।

LIVE TV