दिल्ली के AIIMS के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग , मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां

नई दिल्ली : दिल्ली के AIIMS के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की खबर है। जहां सूचना मिलने के बाद दमकल की 4 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंच गई हैं। वहीं शुरुआती जानकारी के मुताबिक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

ईम्स

बता दें कि दिल्ली में एक के बाद एक आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। लेकिन राजधानी में पिछले दिनों आग लगने की कई बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। जहां कुछ ही दिनों पहले सीजीओ कॉम्प्लेक्स के दीनदयाल अंत्योदय भवन में आग लग गई थी।

जानिए बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्री कौन है, किस काम के लिए इतनी महंगी फीस

हादसे में सीआईएसएफ के एक अफसर की मौत हो गई थी। ऐसा बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट लगने के कारण हुई है।

फरवरी में कई अग्निकांड –

देखा जाये तो दिल्ली में आग लगने की घटनाएं बहुत बढ़ गई है। हाल ही में करोल बाग के होटल अर्पित पैलेस में आग लग गई थी जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं इसके बाद 14 फरवरी को दिल्ली के नारायणा में कार्ड बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई थी। आग बुझाने के लिए दमकल की 20 गाड़ियों को लगाया गया था, और इस अग्निकांड में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया था।

दरअसल इससे पहले 13 फरवरी को दिल्ली के पश्चिमपुरी इलाके में भीषण आग लगने के कारण 250 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गई थीं। जहां झुग्गियों में लगी आग बुझाने के लिए दमकल की 28 गाड़ियां बुलाई गई थी।

LIVE TV