दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन के पास होगा ये शानदार उपलब्धि हासिल करने का मौका

इंडियन प्रीमयर लीग 2020 ( IPL 2020) का दूसरा मैच दुबई में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीट खेला जाएगा। इस दौरान दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन के पास एक शानदार उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। धवन अगर आज पंजाब के खिलाफ मैच में फिफ्टी लगाते हैं तो वह चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरैश रैना के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। 

बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन ने अब तक आइपीएल के 159 मैचों में 37 अर्धशतक जड़े हैं। बतौर भारतीय बल्लेबाज आइपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड सुरैश रैना के नाम है। उन्होंने अब तक 38 अर्धशतक लगाए हैं। धवन इस मामले में रैना से आगे निकल सकते हैं, क्योंकि रैना इस साल आइपीएल में नहीं खेल रहे हैं। ओवरऑल सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर के नाम है। उन्होंने अब तक 44 अर्धशतक लगाए हैं। 

आइपीएल में 100 छक्के लगाने के कगार पर धवन

इसके अलावा धवन आइपीएल में 100 छक्के लगाने वाले 11 वें भारतीय बल्लेबाज बनने की कगार पर हैं। ऐसा करने के लिए, उन्हें केवल चार सिक्स लगाने की दरकार है, जो आज के मैच में हो सकता है। कुल मिलाकर, धवन इस लैंडमार्क तक पहुंचने वाले  दुनिया के 19 वें खिलाड़ी होंगे।

टीम काफी संतुलित- रिकी पोंटिंग

दिल्ली और पंजाब के बीट मैच से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि उनकी टीम काफी संतुलित है। मिडिल ऑर्डर स्लॉट के लिए बहुत प्रतिस्पर्धा है। रहाणे हमें बल्लेबाजी में और गहराई देते हैं। शिखर का पिछले सीजन काफी अच्छा रहा था। पृथ्वी शॉ बेहतर तरीके से ट्रेनिंग कर रहे हैं। श्रेयस ने भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। हमारे पास पंत, हेटमेयर और एलेक्स कैरी हैं, जो हमें बाएं और दाएं हाथ का अच्छा मिश्रण प्रदान करते हैं।

LIVE TV