दिल्ली की मेडिकल सेवाओं का जायजा लेने पहुंचे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रामलीला मैदान का दौरा कर वहां बन रहे 500 बेड के अस्पताल का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने कॉम्प्लेक्स में कोविड केयर सेंटर का दौरा कर तैयारियों का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां एक छोटा ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है, इससे 15 बेड को लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकती है। अभी यहां 175 मरीज़ हैं जैसे ही दिल्ली में ऑक्सीजन की मात्रा और बढ़ जाएगी, हम इसे 500 की क्षमता पर लेकर जा सकते हैं।

Image

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यहां एक 500 बेड का अस्पताल तैयार हो रहा है। इसमें ICU और मेडिकल की तमाम आधुनिक सुविधाएं रहेंगी। एक हफ्ते के अंदर यह बनकर तैयार हो जाएगा। ऑक्सीजन की काफी कमी है। हम करीब 8,000 बेड बढ़ा सकते हैं लेकिन ऑक्सीजन की कमी से नहीं बढ़ा पा रहे हैं।

LIVE TV