एनसीआर में ठोस कचरा प्रबंधन की होगी शुरुआत

दिल्ली और दिल्लीनई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और दिल्ली से सटे गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद में सोमवार से ठोस कचरे के प्रबंधन के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। इसके अंतर्गत शहर के ठोस कचरे को उसके स्रोत पर ही, जैसे घरों, होटलों, रेस्तरांओं में, अलग कर दिया जाएगा।

शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू सोमवार को नई दिल्ली में कचरा पृथक्करण अभियान का शुभारंभ करेंगे, जिसके अंतर्गत दिल्ली के पांच निकायों सहित कुल नौ स्थानीय नगर निकाय शामिल होंगे।

मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ” गीले कचरे को हरे डिब्बों और सूखे कचरे को नीले डिब्बों में एकत्र किया जाएगा।”

वक्तव्य में कहा गया है, “कचरा पृथक्करण अभियान शुरू होने से पहले देशभर में कचरे से खाद बनाने वाले 145 संयंत्र लगाए गए हैं, जिसके चलते मार्च, 2016 में जहां 1.5 लाख टन खाद का उत्पादन हुआ था, वहीं अब यह बढ़कर 13.13 लाख टन हो चुका है।”

नायडू राष्ट्रीय राजधानी में तालकटोरा इंडोर स्टेडियम से अलग-अलग कचरा एकत्र करने वाले वाहनों को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।

वेंकैया नायडू सोमवार को इंदौर में भी इस कचरा निष्पादन प्रणाली का उद्घाटन करेंगे। अन्य राज्यों में राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों द्वारा इस अभियान को शुरू किया जाएगा।

मंत्रालय के अनुसार, क्लीन इंडिया कार्यक्रम के तहत देशभर के 130 शहरों में ठोस कचरा प्रबंधन पहल शुरू किया जाएगा, जहां कचरे से खाद बनाने वाले संयंत्र या तो पहले से काम कर रहे हैं, या जल्द ही शुरू होने वाले हैं।

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है, “देशभर में कचरे से खाद बनाने वाले 150 और संयंत्र निर्माणाधीन हैं, जिनके काम शुरू करने के बाद देश की खाद उत्पादन क्षमता 95 लाख टान प्रति वर्ष हो जाएगी।”

स्वच्छ भारत शहरी मिशन के अंतर्गत अक्तूबर, 2019 तक घर-घर जाकर ठोस कचरा एकत्र करने, उसे संयंत्र तक पहुंचाने और उसकी प्रोसेसिंग करने की व्यवस्था करने का लक्ष्य रखा गया है।

LIVE TV