दिया ने किया ट्वीट, कहा- अमरनाथ की खोज मुस्लिम ने की

दिया मिर्जामुंबई : अमरनाथ आतंकवादी हमले की पूरे देश में कड़ी आलोचना हो रही है. बॉलीवुड स्टार्स ने भी इस दुखद घटना की निंदा की. दिया मिर्जा ने भी अपना दुख जताने के लिए ट्वीट किया लेकिन यह ट्वीट उनके लिए मुसीबत बन गया.

सोमवार को आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों से भरी बस पर हमला किया था. इस हमले में सात श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी और 32 लोग घायल हुए.

यह भी पढ़ें : हिंदू संगठनों ने की मांग, कमल हासन को करो गिरफ्तार

दिया मिर्जा ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए लिखा, ‘अमरनाथ की खोज एक मुस्लिम बूटा मलिक ने साल 1850 में की थी, जोकि साझा समुदाय, सम्मान और प्रेम का प्रतीक रही है.’

इस ट्वीट के बाद कई यूजर्स ने आक्रोश जाहिर किया और ट्वीट किया.

लोगों ने किया ट्वीट

रजनी पाटिल ने लिखा, ‘महान, डैमेज कंट्रोल. लेकिन हिंदू तीर्थयात्रियों पर मुस्लिम आतंकी हमले की निंदा नहीं की जाएगी?’

भक्त ने लिखा, ‘ये कोई मायने नहीं रखता अमरनाथ की खोज की किसने की। और किसने काबा में मंदिर बनाया और किसने उसे तोड़ा. समझ में नहीं आ रहा कि आप इसे यहां क्यों लिख रही हैं.’

एक यूजर लिखते हैं, ‘मगर आप एक शब्द कश्मीर से निकाले गए उन कश्मीरी पंडितों के बारे में नहीं लिखेंगी. किसने उनके मंदिरों को तबाह किया? क्या कोई जवाब है?’

जितेंद्र सोनी लिखते हैं, ‘फिल्में नहीं चली तो ट्विटर पर स्टार बनेंगे.’

भिरगु लिखते हैं, ‘मुस्लिम स्टार्स आतंकियों को कवर फायर देना कब बंद करेंगी?’

सुनील हिंदुस्तानी ने लिखा, ‘इस तरह की उम्मीद किसी मुस्लिम एक्टर या एक्ट्रेस से नहीं थी.’

नाइटमेयर लिखते हैं, ‘इस्लाम को बचाने के लिए ये लोग सातवीं शताब्दी में भी चले जाएंगे और अगर हम मुगलों तक जाएं तो कहंगे पास्ट में मत जाओ.’

बॉलीवुड के कई स्टार ने आतंकवादियों की निंदा की है. इस लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर फरहान अख्तर शामिल हैं.

 

LIVE TV