दादी-नानी के नुस्खे : दिमाग की बत्ती जलानी है तो आजमाइए ये दवा

दादी-नानी के नुस्खेअगर सुनने में आता है कि इस बच्चे का दिमाग कमजोर है। लेकिन कोई यह नहीं बताता कि इस समस्या का निदान क्या है। आज दादी-नानी के नुस्खे आपके सामने दिमागी कमजोरी दूर करने का राज खोलेंगे। जानिए दिमाग को बेहतर बनाने वाली आयुर्वेदिक औषधि कैसे बनाई जाती है।

दादी-नानी के नुस्खे

बबूल का गोंद आधा किलो शुद्ध घी में तल कर निकाल लें और ठण्डे करके में बारीक पीस लें।
इसमें मिठास के लिए भरपूर मिश्री मिला लें।
250 ग्राम बीज निकाले हुए मुनक्केे और 100 ग्राम बादाम छिला हुआ बादाम लें
दोनों को खूब कूट पीसकर और गोंद-घी के पेस्ट में मिला दें।
सुबह नाश्ते के रूप में इसे दो चम्मच (बड़े) यानी लगभग 20-25 ग्राम मात्रा में खूब चबा-चबा कर खाएं।
साथ में एक गिलास मीठा दूध पीते रहे।
इसके बाद जब अच्छी भूख लगे तभी भोजन करें।
यह योग शरीर के लिए तो पौष्टिक है ही, साथ ही दिमागी ताकत और तरावट के लिए भी बहुत गुणकारी है।
छात्र-छात्राओं को यह नुस्खा अवश्य सेवन करना चाहिए।

LIVE TV