विदेशी कंपनी ने दातून को बताया अपना आविष्कार, वसूल रही है मनमानी कीमत

दातूनभारत में काफी समय पहले दातून का इस्तेमाल दांतों को साफ करने के लिए किया जाता था। इसमें पाए गए एंटीऔक्सिडेंट और नीम तत्व दांतो को साफ रखने के साथ-साथ पेट को भी साफ रखते हैं। इसके अलावा दांतों की अन्य बीमारियां जैसे कीड़े पड़ना, दांतों में दर्द होना, दांतों का पीलापन और मुंह में छाले होने से छुटकारा दिलाता है। हालांकि शहर में इसका प्रयोग अब न के बराबर होता है पर गांव में आज भी लोग दांत साफ करने के लिए दातून का इस्तेमाल करते हैं।

हाल ही में विदेशों में लोग इसी दातून को एक खोज बता रहे हैं। यही नहीं इसे पौष्टिक और फायदेमंद बता कर महंगे दामों पर बेचा जा रहा है। चेक गणराज्य में ‘योनी’ नाम की कंपनी ने एक वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया है जिसमें ये साफ दिखाया गया है कि कैसे कंपनी दातून को ‘RAW TOOTHBRUSH’ बताकर बेच रही है। एक दातून की कीमत भारतीय मुद्रा में 315 रुपये की है।

सोशल मीडिया पर हुई बहस

वीडियो के वाइरल होते ही सोशल मीडिया पर इस पर बहस शुरू हो गई। कुछ लोगों ने कहा कि जिसे विदेश में आविष्कार और पौष्टिक बता कर बेचा जा रहा है वो दरअसल सदियों से भारत में इस्तेमाल हो रहा है।

LIVE TV