पाकिस्तान में हर शख्स जानता है दाऊद का घर

नई दिल्ली। दुनिया का मोस्ट वांटेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही रहता है। उसके आलीशान घर की सुरक्षा में तमाम बॉडी गार्ड्स लगे हुए हैं। पाकिस्तान की सरकार भले दाऊद का घर न जानती हो, ल‍ेकिन आवाम को पता है कि दाऊद यहीं रहता है।

दाऊद का घर

न्यूज चैनल नेटवर्क 18 के स्टिंग में एक बार फिर दाऊद के घर का पता सामने आया है। इस स्टिंग में न्यूज चैनल के रिपोटर्स के सामने दाऊद के गार्ड्स ने तमाम खुलासे किए हैं।

दाऊद का घर

वीडियो स्टिंग के मुताबिक दाऊद इब्राहिम कराची के क्लिफ्टन के D-13, ब्लॉक -4 में रहता है। दाऊद इब्राहिम का बंगला दोनों तरफ से खाली प्लॉट्स से घिरा हुआ है। दाऊद इब्राहिम के क्लिफ्टन बंगले की दीवारें तीन मीटर ऊंची हैं।

स्टिंग के मुताबिक क्लिफ्टन इलाके में हर कोई दाऊद का बंगला जानता है। दाऊद के घर के बाहर मौजूद गार्ड्स भी स्वीकार करते हैं कि दाऊद यहीं रहता है।

कुछ दिनों पहले दाऊद इब्राहिम को गैंगरीन होने की बात कही गई थी लेकिन उसके साथी छोटा शकील ने इससे इंकार किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दाऊद पाकिस्तान के आर्मी चीफ राहेल शरीफ का बेहद करीबी है।

इससे पहले वरिष्‍ठ पत्रकार एस बालाकृष्णन दाऊद का इंटरव्यू कर चुके हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि दाऊद इब्राहिम ने अपने बंगले के भीतर ही एक मस्जिद बनवा ली है, ताकि रोज खुदा को याद करने के लिए उसे और उसके अपनों को बंगले की कड़ी सुरक्षा से निकलना न पड़े।

पिछले 23 साल से भारत दाऊद इब्राहिम की खोज में कई कोशिशें कर चुका है। पाकिस्तान में दाऊद के होने की खबर के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई बार दबाव बनाया लेकिन, पाकिस्तान से हर बार एक ही जवाब मिला, “दाऊद पाकिस्तान में नहीं है।”

 

LIVE TV