दाउद के समधी मियांदाद ने खेले हैं सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप !

भारत के मोस्टवांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम के समधी ने पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेले हैं. बाद में दाऊद इब्राहिम के इस समधी का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 2011 में बराबर कर दिया था.

दाऊद इब्राहिम का यह समधी और कोई नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जावेद मियांदाद हैं. बता दें कि दाऊद और पाकिस्तानी क्रिकेटर रहे जावेद मियांदाद आपस में समधी हैं. जिनके बारे में शायद कम ही लोग जानते हैं.

दाऊद इब्राहिम की बड़ी बेटी माहरुख इब्राहिम की शादी पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद के साथ 2006 में हुई थी. इस नाते दोनों का रिश्ता समधी का है.

12 जून, 1957 को पाकिस्तान के कराची में जन्में जावेद मियांदाद एक बेहतरीन क्रिकेटर रहे. 80-90 के दशक में वह दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते थे.

मियांदाद ने वैसे तो अपने पूरे करियर में कुल 357 इंटरनेशनल मैच खेले मगर साल 1986 में भारत के खिलाफ शारजाह में खेला गया एशिया कप फाइनल कोई नहीं भूल सकता. इस मैच में मियांदाद ने भारत के गेंदबाज चेतन शर्मा की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पाकिस्तान को मैच जिताया था.

जावेद मियांदाद का विवादों से भी नाता रहा है. 1992 के वर्ल्ड कप में मैदान पर भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे के सामने उछलना हो या फिर रिटायरमेंट के बाद भारत के खिलाफ अजीबोगरीब बयान देना. मियांदाद हमेशा सुर्खियों में रहे हैं.

आरोप-प्रत्यारोप :ममता के भतीजे ने मोदी पर किया ‘मानहानि का केस’ !

दाऊद 1993 मुंबई बम धमाकों के संबंध में भारत में वांछित अपराधी है. डॉन दाऊद इब्राहिम का जन्म 26 दिसंबर, 1955 को मुंबई में ही हुआ था.

जावेद मियांदाद से भारतीय नफरत करते हैं इसलिए नहीं कि वो पाकिस्तानी हैं, बल्कि इसलिए कि वो मैदान के बाहर अपनी हरकतों और भारतीयों पर कमेंट करने से नहीं चूकते.

मियांदाद के नाम 6 वर्ल्ड कप खेलने का रिकॉर्ड है. हालांकि, 2011 में सचिन तेंडुलकर भी 6 वर्ल्ड कप खेलकर उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं. नवंबर 2013 में सचिन तेंदुलकर के रिटायरमेंट के वक्त मियांदाद ने अजीब बयान दिया था.

एक ओर जहां लोग क्रिकेट के दिग्गज सचिन के रिटायरमेंट के बाद कह रहे थे कि उनकी कमी क्रिकेट जगत को खलेगी. वहीं, मियांदाद ने कहा था कि संन्यास के बाद सचिन को कोई याद नहीं करेगा.

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज रॉडनी हॉग के रन आउट होने की हो, लिली से बहस या फिर अब्दुल कादिर को मैदान के बाहर चाकू लेकर डराने की, मैदान के अंदर-बाहर दोनों जगह विवाद मियांदाद के साथ रहे.

दाऊद इब्राहिम की बात करें तो उनके परिवार के बारे में बहुत कम लोगों को मालूम है. दाऊद की पत्नी का नाम है मेहजबीन जो जुबानी जरीन के नाम से जानी जाती है. डॉन को जुबानी से चार बच्चे हैं. तीन बेटियां और एक बेटा. डॉन की सबसे बड़ी बेटी है माहरुख. माहरुख की शादी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियादांद के बेटे से हुई.

एक बार जावेद मियांदाद ने शाहिद आफरीदी को दाऊद इब्राहिम से धमकी भी दिलवाई थी. दाऊद ने अपने समधी मियांदाद के खिलाफ बोलने पर आफरीदी को धमकाया था.

मियांदाद ने आफरीदी पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था. आफरीदी ने कहा था कि वह मियांदाद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. जिसके बाद दाऊद ने आफरीदी को मियांदाद के खिलाफ चुप्पी साधने को कहा था.

मियांदाद का नाम क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान के हॉल ऑफ फेम में दर्ज है. मियांदाद ने महज 19 साल की उम्र में टेस्ट का दोहरा शतक ठोक दिया था.

मियांदाद का नाम आज भी सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर है.

मियांदाद पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अपने 17 साल के करियर में मियांदाद ने 52.57 की सर्वश्रेष्ठ औसत से 8832 रन बनाए.

 

 

LIVE TV