दाँतों और मसूड़ों की दर्द से मिनटों में पाएं छुटकारा, बस करे ये घरेलू उपाय

आजकल बदलती लाइफस्टाइल में अनहेल्दी खानपान,दांतों की सफाई नहीं रखना या फिर स्मोकिंग आदि से मसूड़े खराब हो जाते हैं। समय पर इलाज नहीं होने से उनमें दर्द या फिर सूजन जैसी समस्याएं शुरू होने लगती है। मसूड़ों में दर्द या फिर सूजन होने से दांत भी कमजोर होने लगते हैं। अगर अचानक मसूड़ों में दर्द शुरू होने लगे और आपके पास कोई दवाई उपलब्ध न हो तो घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं।

आजमाएं ये घरेलू उपाय:

एक चौथाई नींबू का रस एक कटोरी में निकाल लें। इसके बाद रस में हींग मिलाकर रुई के टुकड़ों से दर्द हो रहे दांत और मसूड़ों को आगे और पीछे अच्छी तरह से लपेट लें और मुंह से निकलने वाले लार को निकालते रहें।

एक ग्लास पानी में दो से तीन चुटकी हींग और सेंधा नमक डालकर अच्छी तरह उबालें। जब यह पानी गुनगुना हो जाए तो इससे कुल्ला करें। कुल्ला करते वक्त पानी मुंह में लेकर कुछ देर तक रखें।

मसूड़े में जैसे ही दर्द शुरू मुंह में लौंग रख लें। इससे आपको काफी फायदा मिलेगा। दरअसल लौंग में एंटी बैक्टीरियल और एंटी-इन्फ्लामेट्री गुण पाए जाते हैं जो मुंह के अंदर मौजूद कीड़े को मारने का काम करता है।

LIVE TV