दहेज की मांग पूरी न होने पर नवविवाहिता को करंट लगाकर उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला 

रिपोर्ट- राम चंद्र सैनी

फतेहपुर- यूपी के फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र रतीपुर गांव में दहेज लोभियों ने दहेज में 3 लाख रुपये नर्सिंग होम खोलने के लिए ना मिलने पर नवविवाहिता को इलेक्ट्रिक करेंट देकर मौत के घाट उतार दिया और मृतका के परिजनों को बिना सूचना दिए हुए शव का अंतिम संस्कार करने के लिए निकल गए।

तभी इस बात की भनक मृतका के परिजनों को लगी तो 100 डायल में फोन कर पुलिस को सूचना दी, दहेज के लिए हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव यात्रा को वर्मा चौराहे स्थित रोककर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

वहीं पुलिस को देख शव छोड़ मृतका के ससुरालीजन भाग खड़े हुए, मृतका के परिजनों की माने तो बेटी की शादी 3 मार्च 2019 को बड़े ही धूम धाम से किये हुए थे, दहेज में मांगे दामाद को नर्सिंग होम खोलने के लिए तीन लाख रुपये मांगे थे।

जिसे ना दे पाने की वजह से बेटी को आये दिन प्रताड़ित किया जाता रहा है, 22 दिसंबर को बेटी को इलेक्ट्रिक शॉर्ट देकर मारने का प्रयास किया जिसकी जानकारी पड़ोसियों ने दी जहां जाकर देखा कि बेटी बेसुध पड़ी है।

पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई, पकड़ी गई अवैध शराब…

बेटी को हॉस्पिटल में भर्ती करवा इलाज करवाया जहां से उसे घर लेजाकर पति ने गलत इंजेक्सन लगा दिया जिससे उसकी मौत हो गई, बिना किसी बताए शव का अंतिम संस्कार करने के लिए ले जाने लगे तभी पड़ोसियों ने सूचना दिया और पुलिस को फोन कर शव यात्रा रुकवाई, वहीं पुलिस ने बताया कि मृतका के परिजनों की तहरीर पर विवाहिता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही जांच करा उचित कार्यवाही की जाएगी ।

LIVE TV