गाजीपुर : दहेज के लिए महिला का सिर मुंडवाकर घर से निकाला

दहेज की मांगलखनऊ। यूपी के गाजीपुर जिले में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों के विवाहिता का सिर मुंडवाकर घर से निकाल देने की घटना सामने आई है| विवाहिता ने पुलिस से लिखित शिकायत कर आरोप लगाया है कि पति, देवर, देवरानी, सास, ससुर ने मिलकर उसे प्रताड़ित किया है और जान से मार डालने की धमकी दी है।

दहेज की मांग थी वजह

पुलिस अधीक्षक को दिए गए पत्रक में कहा गया है कि पीड़िता नीलम देवी पुत्री बेचन सिंह कुशवाहा शहर कोतवाली क्षेत्र के झींगुरपट्टी मुहल्ले की रहने वाली है, जिसकी शादी वर्ष 2005 में करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दुबिहां निवासी श्रीरामबचन कुशवाहा के पुत्र निवासी कुशवाहा के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। बाद में दहेज को लेकर ससुराल वालों ने विवाहिता का उत्पीड़न शुरू कर दिया।

शिकायत के अनुसार, ससुराल वालों ने उसका सिर मुंडवाकर उसे घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस अधीक्षक रामकिशोर वर्मा ने कहा,”महिला की तहरीर पर थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर और महिला थानाध्यक्ष को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।”

LIVE TV