दवा व्यापारी का बेटा बना फ्लाइंग ऑफिसर, हासिल किया था प्रथम स्थान !

रिपोर्ट – नीरज सिंघल

सहारनपुर : जनपद के दवा व्यापारी का बेटा न केवल फ्लाइंग ऑफिसर बन गया है, बल्कि फ्लाइंग ऑफिसर के साथ ऋतिक सरोहा ने एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट एंड एयर लॉस कोर्स की ऑल ओवर मैरिट में भी प्रथम स्थान हासिल किया है |

सहारनपुर पहुंचने पर ऋतिक का जोरदार स्वागत किया गया | ऋतिक के पिता राजीव सरोहा हसनपुर में मेडिकल स्टोर चलाते हैं | आज सुबह से ही उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है |

 

200 रुपए उधार के चक्कर में हो गयी दो युवकों में मारपीट, वीडियो हुआ वायरल !

 

ऋतिक सरोहा ने लाइव टुडे को बताया कि वह शुरू से ही डिफेंस में जाकर देश की सेवा करना चाहते थे | अब उनका यह सपना साकार हुआ है |

ऋतिक युवाओं को संदेश देते हुए कहते हैं कि युवा जो भी कार्य करें, दिल से करें | केवल ऐसा ही कार्य न करें, जिसमें केवल उनका फायदा हो, बल्कि ऐसा कार्य करें, जिसमें लोगों का फायदा हो |

 

LIVE TV