दलित हितैषी होने का दिखावा कर रहे हैं नीतीश कुमार- जीतन राम मांझी

पटना:  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और अपनी पार्टी के इकलौता विधायक जीतन राम मांझी ने यहां मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया उन्होंने कहा कि नीतीश कहीं से भी दलित हितैषी नहीं हैं, सिर्फ दिखावा कर रहे हैं।

गया में पत्रकरों से चर्चा करते हुए हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख ने कहा, “नीतीश कुमार दलितों पर रहमदिल नहीं हैं सिर्फ दिखावा करते रहे हैं।

मुख्यमंत्री के एक गलत निर्णय के कारण ही दलित और महादलित परिवार के बच्चों का उज्ज्वल भविष्य बर्बाद होने की स्थिति में है।”

उन्होंने कहा कि बाहर पढ़ने वाले अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति राशि में कटौती कर उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। छात्रवृत्ति में कटौती के कारण छात्र पैसे के अभाव में पढ़ाई छोड़ घर लौटने लगे हैं। पार्टी जल्द ही छात्रों के इस मुद्दे को लेकर आंदोलन का रुख अख्तियार करेगी।

मांझी ने बिहार में छात्रवृत्ति राशि में हुई अनियमितता की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार की गलत नीति के कारण ही आज बिहार में गरीब परिवारों को सरकारी अनाज नहीं मिल रहा है।

 

LIVE TV