दलित उत्पीड़न के बढ़ते मामलो के बाद, दलित दमन के खिलाफ आर पार की लड़ाई

दलित उत्पीड़न के बढ़ते मामलो के बाद दलित समुदाय ने अब दलित दमन के खिलाफ आर पार की लड़ाई का मन बना लिया है इसी के चलते आज दलित समुदाय के हज़ारो लोगो ने सहारनपुर के अलग अलग हिस्सों में जाम लगाया और दलित दमन के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद की सबसे पहले सहारनपुर के नागल इलाके में दलितों ने सहारनपुर मुज़्ज़फरनगर मार्ग को जाम कर हंगामा किया उसके बाद हज़ारो की संख्या में सहारनपुर के कलकट्रेट चौक पहुंचे दलितों ने चौक को मानव सरंखला बना  जाम कर जमकर नारेबाजी की इतने पर ही दलितों का गुस्सा नहीं थमा और सभी डीएम ऑफिस पहुंचे और ज़मीन पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया दलित नेताओं का कहना है की सहारनपुर में बीते दस दिनों में दलितों के उत्पीड़न के दो अलग अलग मामले सामने ााए है दलितों का जिस तरह से दमन किया जा रहा है वो बर्दास्त नहीं किया जायेगा कल सहारनपुर में घडकोली में दबंगो द्वारा जिस तरह से दलितों पर हमला किया गया और उस मामले में निर्दोष दलितों पर प्रशासन मुकदमे दर्ज कर उनका उत्पीड़न करना चाह रहा उसको दलित समुदाय बर्दास्त नहीं करेगा

LIVE TV