दलाई लामा ने महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चना की

गया| बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने बौद्धों के प्रसिद्ध तीर्थस्थल बिहार के बोधगया स्थित प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर में सोमवार को दर्शन किए। उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना की और पवित्र बोधिवृक्ष के भी दर्शन किए। दलाई लामा सुबह ही महाबोधि मंदिर पहुंच गए और उन्होंने भगवान बुद्ध को नमन कर पूजा-अर्चना की, उसके बाद वह ध्यानस्थ हो गए। इस दौरान तिब्बती मठ से लेकर महाबोधि मंदिर तक सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी।

दलाई लामा के मंदिर आगमन की सूचना के बाद उनके दर्शन के लिए बौद्ध धर्मावलम्बियों की भारी भीड़ सड़क के दोनों ओर उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालु अपने धर्मगुरु की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे।

उल्लेखनीय है कि बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा रविवार को बोधगया पहुंचे थे। बोधगया में उनका स्वागत तिब्बती मठ के लामा और जिला प्रशासन ने किया। धर्मगुरु आठ जनवरी तक बोधगया में प्रवास करेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

मध्य प्रदेश में किसान पुत्र को हराकर छत्तीसगढ़ में किसान के बेटे को कांग्रेस ने बना दिया सीएम

बोधगया प्रवास के दौरान दलाई लामा कालचक्र मैदान में 28 से 30 दिसंबर तक आयोजित विशेष शिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वह प्रवचन (टीचिंग) देंगे। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के हजारों बौद्ध श्रद्धालु शामिल होंगे।

मान्यता है कि भगवान महात्मा बुद्घ को बोधगया स्थित पवित्र महाबोधि वृक्ष के नीचे ही ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। प्रति वर्ष देश-विदेश से लाखों बौद्ध धर्मावलंबी यहां पहुंचते हैं।

LIVE TV