एक माँ की जिंदगी का दर्दनाक हादसा…

कन्नौज। यूपी के कन्नौज में भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं महिला का भाई घायल हो गया। मौके पर जुटी भीड़ ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। महिला बेटे को लेकर भाई के साथ फर्रुखाबाद में मायके जा रही थी। इस घटना के बाद ड्राइवर ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया है।

गुरसहायगंज-फर्रुखाबाद मार्ग

जनपद कन्नौज में गुरसहायगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी, जिससे मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि फर्रुखाबाद के भड़ौसा गांव की 30 वर्षीय यासबीन की शादी तीन साल पहले गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव डुडवाबुजुर्ग निवासी परवेज से हुई थी। यासबीन अपने डेढ़ साल के बेटे शाहिद को लेकर भाई मोहम्मद वारिश के साथ बाइक से मायके जा रही थी।


मलिकपुर स्थित किसान सेवा सहकारी समिति के पास यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। हादसे में यासबीन और उसके डेढ़ वर्षीय बेटे शाहिद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक महिला का भाई मोहम्मद वारिश इस हादसे में घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी नागेंद्र पाठक फोर्स के साथ पहुंच गए।

ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार हुआ चीन, उसके बाद लिया ये बड़ा फैसला

नागेंद्र पाठक ने दोनों शवों को सीएचसी गुरसहायगंज भिजवाया। घायल मोहम्मद वारिश को अपनी जीप से सीएचसी पहुंचाया। हादसे की जानकारी पर परवेज परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गया। हादसे के बाद रास्ते पर जाम की स्थिति उतपन्न हो गई। इस दौरान पुलिस ने भीड़ हटाकर यातायात सामान्य कराया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि ट्रक धान लादकर फर्रुखाबाद की ओर जा रहा था। ट्रक की खोजबीन की जा रही है, साथ ही तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

LIVE TV