जिले में दर्दनाक सड़क हादसा,  कार में सवार इतने लोग घायल

रिपोर्ट –  सुनील सोनकर  

 मसूरी। मसूरी किमाडी मार्ग पर देर रात को एक कार अनियंत्रित होकर खाई में ला गिरी जिसमें सवार पाच लोग घायल हो गए जिनको मसूरी पुजिस, देहरादून कैंट पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों की मदद से खाई से निकाल कर 108 एम्बुलेस से देहरादून दून अस्पताल भेजा गया।

दर्दनाक सड़क हादसा

पुलिस ने बताया की देर रात करीब 3 बजे सिटी कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा  सूचना दी गई  कि किमाड़ी रोड पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें की कुछ लोग गहरी खाई में फंसे हुए हैं सूचना पर उप निरीक्षक सूरज कंडारी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे व अधेरा होने के कारण काफी तलाश के एक कार सड़क से करीब 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी हुई थी जिसके आसपास 5 व्यक्ति घायल अवस्था में पड़े हुए थे जिनको मसूरी पुलिस ,कैंट पुलिस व एसडीआरएफ की कड़ी मशक्कत व सर्च अभियान के बाद खाई से निकालकर  सड़क पर लाया गया ओर 108 एम्बूलेस के द्वारा देहरादून दून अस्पताल भेजा गया।

हरदोई में बोले महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्र गिरी महाराज, कहा ‘CAA का विरोध करने वाले देशद्रोही’
घायल हुए व्यक्ति ने बताया की उनके साथ कार चालक भी था जो दुर्घटना के समय वाहन की खिड़की से कूद गया थ परन्तु पुलिस द्वाराघटनास्थल के आसपास सघन सर्च अभियान चलाया गया लेकिन अन्य कोई व्यक्ति घटनास्थल के आसपास नहीं मिला।

 

LIVE TV