दरोगा ने चुराई पुलिस लाइन में तैनात कर्मचारी की कार! जानें पूरा मामला

रिपोर्ट-संजय मणि त्रिपाठी

मुरादाबाद: मुरादाबाद जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दरोगा द्वारा कार चोरी करने का मामला सामने आया है. आरोपी दरोगा इससे पहले भी विवादों में रहा है और सीओ को धमकाने के आरोप में निलंबित हो चुका है. दरोगा सचिन दयाल पर आरोप है कि आज सुबह पुलिस लाइन में तैनात एक कर्मचारी की कार चोरी कर वह फरार हो गया.

पाकबड़ा थाना क्षेत्र में कार हादसे का शिकार हो गयी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया. सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस अब आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रहीं है.

पुलिस कर्मियों पर लोगों की सुरक्षा का जिम्मा होता है लेकिन जब पुलिस दरोगा पर ही चोरी का आरोप लगे तो सुरक्षा भगवान भरोसे ही नजर आती है. ताजा मामला मुरादाबाद जनपद का है जहां एक पुलिस दरोगा पर कार चोरी करने का आरोप लगा है. पुलिस लाइन में तैनात दरोगा सचिन दयाल पर आरोप है कि आज सुबह आमद करने पहुंचे दरोगा ने गणना मोहर्रिर की कार की चाबी चोरी से ले ली और फिर कार लेकर फरार हो गया. दिल्ली रोड स्थित पाकबड़ा थाना क्षेत्र में चोरी की गई कार हादसे का शिकार हो गई जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.

नए साल का जश्न हुआ बेरंग! आतंकी हमले में दो जवान शहीद

आरोपी सचिन दयाल के खिलाफ कार चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है. सीओ सिविल लाइन के मुताबिक आरोपी दरोगा सचिन दयाल कुछ दिन पहले पुलिस अकादमी में तैनात एक सीओ के साथ भी भीड़ गया था जिसके बाद उसे निलंबित किया गया है. आरोपी को सिविल लाइन थाने में लाया गया है जहां से उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रहीं है. आरोपी के मुताबिक वह जल्दबाजी में अपनी कार की चाबी भूल गया था. चोरी के आरोपों को नकार रहा आरोपी दरोगा अब थाने में आरोपों पर सफाई दे रहा है.

LIVE TV