दरिंदगी का शिकार अबोध को न्याय दिलाने के लिए उतरे रोड पर सैकड़ों लोग, की फांसी की मांग

रिपोर्ट- ललित पंडित

अलीगढ़ के टप्पल इलाके में 2 दिन पहले अबोध बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसके बाद उसकी हत्या ने पूरे देश के जनमानस को झकझोर कर रख दिया है इसको लेकर जहां देश देश भर में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं।

वहीं नोएडा के लोगों ने बड़ी संख्या में मासूम को न्याय दिलाने के लिए एक कैंडल मार्च निकाला और दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की यह कैंडल मार्च नोएडा के सदरपुर के अम्रपाली सैफायर शुरू होकर सेक्टर 44 स्टेलर ग्रीन पार्क पर जाकर समाप्त हुआ।

ढाई साल की मासूम बच्ची को न्याय दिलाने के लिए नोएडा की सड़कों पर क्या बच्चे…क्या महिलाए…क्या बूढ़े और क्या जवान सभी एक साथ निकल पड़े॰ उनके हाथों में जलती हुए कैंडल और प्ले कार्ड जिसमे मासूम की तस्वीर और मुंह में नारे थे सबकी एक ही मांग थी, कि ऐसे जघन्य अपराध करने वाले आरोपियों को बक्शा ना जाए और उन्हें फांसी की सजा दी जाए।

G20 में वित्त मंत्री ने टैक्स चोरी से बचने के कदमों की दी जानकारी

महिलाओ का कहना था कि जब 1 साल और डेढ़ साल की बच्ची के साथ इस प्रकार का दुष्कर्म होता है, तो केंद्र में बैठी सरकार से समस्त माँए पूछ रही हैं। मेरी बेटी सुरक्षित कब तक है। उनका कहना है  अगर सजा है, तो गुनहगार भी हैं और गुनाहगार भी है, तो सजा है भी है फिर उन्हे सजा कब मिलेगी हम चाहते हैं आगे से गुनाहगारों को ऐसी सजा मिले कि वह ऐसे कुकृत्य ना कर पाए।

LIVE TV