दमदार डायलॉग के साथ रिलीज हुआ ठाकरे का ट्रेलर, पर्दे पर दिखेगी बाल ठाकरे की जिंदगी

मुंबई.अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी जल्द ही शिवसेना के शिखर पुरुष बाल ठाकरे की जिंदगी पर बन रही फिल्म ‘ठाकरे’ में नवाज उनका किरदार निभाते नजर आएंगे। नवाज के मुताबिक ठाकरे की यह बायोपिक उनके व्यक्तित्व की खूबियों को सामने लाएगी।

फिल्म की पूरी टीम आज यानि बुधवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने के लिए तैयार है। वैसे ट्रेलर रिलीज से पहले ही सेंसर बोर्ड की ओर से फिल्म के कुछ दृश्यों पर कैंची चलाने की खबर है। मंगलवार को ख़ुद नवाज़ुद्दीन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए बुधवार को रिलीज किए जाने वाले ट्रेलर की जानकारी दी थी। शूटिंग खत्म हो चुकी है और फिल्म 25 जनवरी, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

फिल्म करने के बाद नवाज ठाकरे की खूबियां गिना रहे हैं। उनका कहना है कि फिल्म की स्क्रिप्ट शिवसेना सांसद संजय राउत ने लिखी है, वे खुद फिल्म के निर्माता भी हैं। अभिजीत पानसे निर्देशित कर रहे हैं। इसका मतलब यह नहीं कि इसे पूरी तरह राजनीतिक फिल्म कहा जाए या लोग इस पर विश्वास न करें। फिल्म के कुछ लुक पहले ही सामने आ चुके हैं। नवाज की तारीफ भी हुई है। हालांकि बाल ठाकरे की भूमिका निभाने के लिए उनकी आलोचना भी हुई है.

नवाज सवाल करते हैं कि आखिर लोग ठाकरे के बारे में कितना जानते हैं? क्या उन्हें पता है कि ठाकरे ने मुंबई शहर में कई एंबुलेंस चलवाईं और अस्पताल बनवाए। उन्होंने जाने कितने लोगों की नौकरियां लगवाईं। वह शानदार कार्टूनिस्ट थे और दिल से कलाकार थे। वह चीजों को गहराई से देखते थे और उनके इरादों पर शक नहीं किया जा सकता। उन्होंने लोगों को उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित किया। नवाज ने बताया है कि ठाकरे की बायोपिक 1995 तक उनके जीवन की कहानी बताएगी।

हुआवेई स्मार्टफोन के 2018 में 20 करोड़ यूनिट्स बिके
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ठाकरे का जब फर्स्ट लुक सामने आया था तो लोग बाला साहेब और उनके बीच ठीक तरह से अंतर भी पता नहीं कर पा रहे थे ऐसे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पास ये बड़ा चैलेंज था कि वो बाला साहेब कि आवाज को भी उसी तरह से कॉपी करे ताकि लोगों को ये फिल्म वास्तविक लगे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ये अच्छी तरह पता हैं कि बाला साहेब के मिलियन से ज्यादा फैन हैं और अगर वो उनकी तरह आवाज में दम नहीं ला पाए तो उनकी फिल्म ज्यादा नहीं चलेगी।

LIVE TV