दमकते हाथों के साथ नाखूनों को भी बनाएं चमकदार, तभी तो आयेगा आपकी खूबसूरती में पूरा निखार

नाखूनोंसर्दी, गर्मी हो या कोई भी मौसम हम अपने चेहरे, त्‍वचा और बालों के बारें में जरूर सोचते हैं। हमारे लिए सबसे ज्‍यादा चिंताजनक बात बालों का ख्‍याल और रूखी त्‍वचा होती है। लेंकिन आपको बता दें कि इनके साथ ही हमारे नाखूनों पर भी होते है जिनपे इन मौसम के बदलने से असर पड़ता है।

चैहरे के साथ अगर हमारे हाथ पैर भी खूबसूरत दिखें तो हमें बहुत अच्‍छा लगता है। उन सुंदर हाथों में जिसपर सबसे पहले ध्‍यान जाता है वो हैं हमारे नाखून। कुछ लोंगों को नाखून बए़ाना बहुत अच्‍छा लगता है। तो कुछ लोग इनपर इतना ध्‍यान देते हैं कि उन्‍हें जान से प्‍यारें हों आज हम आपको इन नाखूनों की केयर करने की टिप्‍स देंगे।

ऐसे रखें नाखून-

ठंड में बाहर निकलने से पहले हाथ को ढ़ंक लें।

घर का काम करने से पहलें ग्‍लब्‍स पहनें।

सो के उठते ही और सोने से पहले हाथों को नर्म रखने के लिए क्रीम लगाएं।

लोशन का करें इस्तेमाल

हाथों में लोशन या क्रीम लगाने से ये सॉफ्ट बने रखे हैं जिससे नाखूनों को नमी मिलती है। ये हेल्‍दी रहते हैं।

हाथों को हमेशा हैंडवॉश से धुलें, डिटर्जेंट से नहीं। धुलने के बाद मॉस्‍चराइजर का इस्‍तेमाल करें।

ऐसे लोशन न करें यूज

खुशबूदार लोशन बहुत नुकसान करते हैं उनका इस्‍तेमाल न करें। उनमें केमिकल मिले होते हैं।

ऑइंटमेंट लोशन ‘एक्वाफोर’ का इस्तेमाल करें। सेंटेड लोशन को मजबूरन ही इस्‍तेमाल करें।

नेल पॉलिश को ऐसे छुड़ाएं

ठंडियों में नेल-पॉलिश रिमूवर का सोच समझ कर इस्‍तेमाल करें। ये नाखूनों को रूखा बनाते हैं।

नॉन-एसीटोन नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करें। एसीटोन नेल पॉलिश रिमूवर आपके नाखूनों को ज्यादा कठोर बनाता है। इनसे नमी चली जाती है।

दांत से न काटें

दांत से कभी नाखूनों को न काटे इनसे उन्‍हें नुकसान पहुंचता है। साथ ही इनके साथ निकले मांस को भी दांत से न काटें इससे नाखून खराब होते हैं।

LIVE TV