दबंगों ने कर लिया पार्क की जमीन पर कब्जा, NPCL को भी लगा रहे चूना

REPORT-LALIT PANDIT/NOIDA

एंकर: राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में दबंगों के हौसले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं कभी किसी के साथ मारपीट कभी किसी से छिनैती की घटना को अंजाम देना रोज का काम हो गया है।

लेकिन आज की घटना कुछ अलग है ग्रेटर नोएडा के कासना औधोगिक क्षेत्र में स्थित यूपीएसआईडीसी अथॉरिटी द्वारा जमीन को पार्क के लिए निर्धारित किया जाता है लेकिन वही दबंग जमीन पर एक अजीब तरह का पार्क बसाते हैं जिसमें पक्के मकान बने होते हैं दुकानें बनी होती हैं गंदगी होती है।

पार्क पर कब्ज़ा

यह पूरा खेल अथॉरिटी की आंखों के सामने चल रहा होता है यह पार्क 1 दिन में तब्दील नहीं हुआ बल्कि पिछले करीब 6 सालों से लगातार यहां पर लोग बसते आ रहे हैं।

साथ ही इनको एनपीसीएल द्वारा प्रीपेड मीटर लगा कर बिजली मुहैया कराई जाती है लेकिन यह दबंग लोग मीटर से बिजली चलाने की वजह ट्रांसफार्मर से तार डालकर बिजली चोरी भी करते हैं फिर भी इन पर कोई कार्यवाही नहीं होती अब देखना होगा कि क्या जिला प्रशासन इन दबंगों पर कोई कार्यवाही कर पाता है?

तस्वीरों में आप जो मकान देख रहे हैं वह कोई कॉलोनी नहीं है यह यूपीएसआईडीसी अथॉरिटी के द्वारा निर्धारित पार्क की जमीन है जहां पर कुछ दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिए गए हैं.

साथ ही आपको बता दें कि अगर कोई नया व्यक्ति यहां पर अपना मकान बनाना चाहता है तो उसको सिर्फ दस से बीस हज़ार रुपये इन दबंगों को देने होंगे.

उसके बाद यह दबंग लोग इस पार्क की जमीन में से कुछ जमीन उस नए व्यक्ति के मकान के लिए निर्धारित कर देंगे साथ ही अगर किसी व्यक्ति की क्षमता दस से ₹20000 देने की नहीं है तब भी उसको निराशा नहीं होगी.

क्योंकि उसके लिए भी इन दबंगों के पास प्लान मौजूद है इस दूसरे प्लान में व्यक्ति को किराए पर मकान मिलता है जिसका महीने व महीने किराया चुका कर आराम से अपना जीवन यापन कर सकता है.

चुनाव खत्म होते ही गरमाया राम मंदिर का मुद्दा, होने जा रही ये यात्रा

इन तस्वीरों में देखने वाले यह मीटर किसी मकान के नहीं है इन मीटरों को एनपीसीएल द्वारा पार्क की जमीन पर अवैध कब्जा करके रहने वाले लोगों के लिए लगाया गया है साथ ही आप तस्वीरो में देख सकते हैं कैसे यह लोग मीटर लगने के बाद भी संतुष्ट नहीं है.

इन्होंने ट्रांसफार्मर से सीधा तार डालकर सड़क की खुदाई कर बिजली का तार अपने पास लगाया हुआ है जिससे यहां रहने वाले सभी लोगों को ₹400-600₹ प्रति महीने चुका कर बिजली मिलती है.

यह दबंग लोग यूपीएसआईडीसी के साथ साथ एनपीसीएल को भी चूना लगा रहे हैं लेकिन एनपीसीएल के द्वारा भी अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है देखना होगा कि आगे एनपीसीएल व यूपीएसआईडीसी अथॉरिटी ऐसे दबंगों पर क्या कार्यवाही करती है?

LIVE TV