दबंगों के खौफ से आत्महत्या करने को मजबूर है ये परिवार, जानें पूरा मामला

Report-DILEEP KUMAR

कन्नोज- दबंगो से परेशान छिबरामऊ के दम्पत्ति ने बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य कुमुद श्रीवास्तव से मुलाकात कर न्याय मांगा। दबंगो और पालिका प्रशासन से पीड़ित यह दम्पत्ति अपनी पीड़ा बताते बताते सदस्य के सामने फूटकर रोने लगे। दम्पत्ति का कहना है कि अगर अब भी न्याय नही मिला तो हम आत्महत्या कर लेंगे। जिस पर महिला आयोग सदस्य ने उन्हें न्याय का आश्वासन देकर रवाना किया।

महिला आयोग की सदस्य कुमुद श्रीवास्तव को अपना दुखड़ा सुनाते हुये छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के त्रिपाठी नगर के गोपाल दुबे की पत्नी आरती देवी ने बताया कि मेरे पति ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्र को आवास आवंटन हो जाने की सूचना दो माह पहले एसडीएम छिबरामऊ से लेकर डीएम रवींद्र कुमार तक से की थी, लेकिन उसके बाद भी उस मामले में कुछ नही हुआ।

आरती देवी के पति गोपाल ने बताया कि फर्जी तरीके से मकान पाने वाले ने पालिका के अधिशासी अधिकारी से मिलीभगत कर उल्टा मुझे ही झूठे मुकदमे में फंसा दिया। सदस्य महिला आयोग के सामने अपनी पीड़ा बताते हुये गोपाल और उनकी पत्नी फूट फूटकर रोने लगे। आरती देवी ने अपात्र आवास पाने वाले लोग पर हमला करने का आरोप लगाते हुये छिबरामऊ पुलिस को भी कठघरे में खड़ा किया है। दोनो की फरियाद सुनने के बाद सदस्य महिला आयोग ने एसपी को फोन कर तत्काल मामले कि जांच करा कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।

शर्मसार! अपर पुलिस अधीक्षक के दखल के बाद दर्ज हुआ नाबालिग गैंगरेप पीड़िता का मुकदमा

महिला आयोग की सदस्य की सिफारिश के बाद पुलिस ने आरती देवी पर हमला करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एएसपी विनोद कुमार का कहना है कि पूरे मामले के हर पहलू की जांच कराई जाएगी। उनका कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नही जाएगा।

LIVE TV