दक्षिण सूडान में माचर ने खनन मंत्री को बर्खास्त किया

दक्षिण सूडानजूबा । दक्षिण सूडान के उपराष्ट्रपति रीक माचर ने खनन मंत्री तबान देंग गई को राष्ट्रीय एकता की सरकार से बर्खास्त कर दिया है, जिसके साथ ही राजनीतिक संकट और गहरा गया है। माचर के प्रवक्ता जेम्स गातदेत दाक ने कहा कि प्रभावशाली सैन्य जनरलों में से एक गई को मंत्री पद से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। माचर ने हालांकि उनकी बर्खास्तगी का कारण नहीं बताया है।

यह भी पढ़ें : आतंकी बुरहान की मौत का बदला लेने आये हिजबुल के 11 नए Posterboy

खनन मंत्रालयपद से हटा गया

दाक ने शनिवार को एक बयान में कहा, “उपराष्ट्रपति रीक माचर ने तबांग देंग गई को सूडान पीपुल्स लिबरेशन मूवमेंट/आर्मी (एसपीएलएम/एसपीएलओ-आईओ) से बर्खास्त कर दिया है। उन्होंने गई को खनन मंत्रालयपद से भी हटा दिया है।” कैबिनेट में नियुक्ति से पहले गई इथियोपिया के अदिस अबाबा में हुई शांति वार्ता के दौरान माचर की तरफ से मुख्य वार्ताकार थे।

यह भी पढ़ें : दयाशंकर सिंह के परिवार को क्षत्रियों का समर्थन, कल करेंगे प्रदर्शन

LIVE TV