दक्षिण कोरिया में पीएम मोदी को मिला सियोल शांति पुरस्कार, PM बोले- आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो दुनिया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्कार से नवाजा गया। वह यह सम्मान पाने वाले भारत के पहले व्यक्ति हैं। इससे पहले यह सम्मान पूर्व यूएन महासचिव कोफी अन्नान और जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल को मिल चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस सम्मान के साथ 2 लाख यूएस डॉलर भी मिलेंगे जो कि लगभग 1.30 करोड़ भारतीय रुपए होगा।

सियोल शांति पुरस्कार

अपनी दक्षिण कोरिया यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद उन्होंने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यहां सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस अवॉर्ड को वह भारत के नागरिकों को समर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि आज दुनिया ने भारत की वसुधैव कुटुम्बकम नीति को अपनाया है।

आतंकी पालने वालों को UNSC का कड़ा संदेश, पुलवामा हमले पर कही ये बात

प्रधानमंत्री ने रवानगी से पहले दक्षिण कोरिया को ‘मेक इन इंडिया’ जैसी भारत की अहम पहलों में एक महत्वपूर्ण सहयोगी बताया था। उन्होंने कहा था कि लोकतंत्र के साथी के रूप में भारत और दक्षिण कोरिया विश्व शांति के लिए साझा मूल्य और दृष्टिकोण है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज आतंकवाद दुनियाभर के लिए चिंता का विषय बना है, इससे लड़ने के लिए दुनिया को एकजुट होने की जरूरत है। आतंकवाद की बीमारी विश्व शांति के लिए एक बड़ा खतरा है।

पाकिस्तान ने हाफिज सईद के संगठनों पर लगाया दोबारा प्रतिबंध …

आपको बता दें कि प्रतिष्ठित सियोल शांति पुरस्कार 1990 से दिया जा रहा है। यह पुरस्कार अब तक संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल जैसी हस्तियों को मिल चुका है।

LIVE TV