दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी का दावा, भारत जीतेगा विश्व कप

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने 30 मई से शुरू हो रहे एकदिवसीय विश्व कप में भारत और मेजबान इंग्लैंड को जीत का प्रबल दावेदार बताया है। उन्होंने कहा कि ये टूर्नामेंट हमेशा खुला होता है। इस बार भारत व इंग्लैंड इसके दो सबसे बड़े दावेदार होंगे।

हालांकि सेमीफाइनल में बाकी की दो टीमें कौन होगी इसके बारे में कहना बहुत ही मुश्किल है। ये इंग्लैंड के मौसम पर काफी निर्भर करेगा। यहां पर किसी भी टीम की गेंदबाजी आक्रमण काफी अहम भूमिका निभाएगी।

44 वर्ष के हर्शल ने कहबा कि दक्षिण अफ्रीका को इस बार टीम के अनुभवी खलाड़ी एबी डिविलियर्स की कमी काफी खलेगी। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि हमारी टीम एबी के बिना भी काफी मजबूत है। इस वक्त टीम में डी कॉक और डु प्लेसिस जैसे खिलाड़ी हैं फिर भी एक अच्छे ऑलराउंडर की कमी टीम को खलने वाली है।

हर्शल ने जिस कार्यक्रम में ये बातें कहीं वहां पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलन के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ व शुभमन गिल भी मौजूद थे।

अमेरिका की घोषणा, भारत के साथ मिलकर करेंगे ये काम

इस वक्त इंग्लैंड की टीम वनडे में काफी अच्छा कर रही है और वो आइसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर हैं। वहीं विराट की कप्तानी वाली भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। भारतीय टीम को अपनी धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टी 20 सीरीज व पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।

LIVE TV