दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में मैन ऑफ द मैच बने रोहित शर्मा, ICC रैंकिंग में 17वें नंबर पर पहुंचे

एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच बने रोहित शर्मा आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजी की सूची में करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. रोहित ताजा टेस्ट रैंकिंग में 36 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

Rohit Sharma Ranking

सीमित ओवरों के क्रिकेट में पारी की शुरुआत करने वाले रोहित विशाखापट्टनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे, जहां उन्होंने पहली पारी में 176 और दूसरी पारी में 127 रनों की पारी खेली. इसके लिए रोहित को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला था.

द्वारका में हुआ रावण वध, PM मोदी ने धनुष चलाकर किया पुतला दहन

रोहित के सलामी जोड़ीदार मयंक अग्रवाल भी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. मयंक ने पहली पारी में 215 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली थी, जिसके दम पर वह अब 25वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

उन्होंने और रोहित ने पहले विकेट के लिए 317 रनों की साझेदारी की थी. भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे स्थान बरकरार रखा है. हालांकि वह जनवरी 2018 के बाद पहली बार 900 अंक से नीचे खिसक गए हैं.

LIVE TV