दक्षिणी सूडान के 8 लाख से ज्यादा लोगों पर भुखमरी का खतरा : डब्लूएफपी

दक्षिणी सूडानजुबा। सूडान की सीमा से लगे युद्धग्रस्त दक्षिणी सूडान के उत्तरी बहर अल गजल राज्य में करीब 8,40,000 लोग गृहयुद्ध के दो साल से अधिक समय बाद भी लगातार बारिश और क्रयशक्ति की कमी के कारण भुखमरी के कगार पर हैं।

दक्षिणी सूडान में हालात बदतर

वर्ल्ड फूड प्रोग्राम (डब्ल्यूएफपी) ने यह जानकारी दी। देश में डब्ल्यूएफपी की निदेशक जॉयस केनयनगंवा लूमा ने एक साक्षात्कार में बताया कि राज्य में खाद्य सुरक्षा स्थिति काफी गंभीर है।

लूमा ने बताया, उत्तरी बहर अल गहजल में खाद्य असुरक्षा का बहुत उच्च स्तर देखा गया है, यहां 10 में से छह लोगों द्वारा गंभीर रूप से असुरक्षित भोजन लिया जा रहा है और प्रत्येक तीन में एक बच्चा अत्यधिक कुपोषण से पीड़ित हैं।

लूमा ने कहा, “हमने उत्तरी बहर अल गजल के 8,40,000 लोगों को पहली बार हवाई मार्ग से राहत सामाग्री उपलब्ध कराने के लिए लक्षित किया है।”

LIVE TV