थाईलैंड में मौत का कोहराम, सिरफिरे जवान ने 20 लोगों को उतारा मौत के घाट

बीते दिन थाइलैंड के नाकहोन रैचासीमा शहर में सेना के एक जवान ने एक मॉल में घुसकर गोलीबारी कर दी. इससे मॉल में मौजूद करीब 20 लोगों की मौके पर मौत हो गयी है.जबकि उसको रोकने में सेना के कई जवान घयाल हो गए. थाईलैंड के समाचार पत्र के अनुसार जाकरापंथ थोम्मा नाम का जवान फिलहाल मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है.

थाईलैंड में गोलीबारी

गोलीबारी से पहले उसने फेसबुक पर गन लिए फोटो पोस्ट की और लिखा कि मौत सभी को बुला रही है. थाई मीडिया के हवाले से बताया है कि जवान ने उत्‍तर पूर्व थाइलैंड में शनिवार को पहले सैन्‍य बेस पर गोलीबारी की फिर बाद में शॉपिंग मॉल को निशाना बनाया. सनकी जवान एक गाड़ी में सवार होकर लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाता चला गया.

सिरफिरे ने पहले सैन्य बेस फिर मॉल को बनाया निशाना-

थाईलैंड की मीडिया के हवाले से बताया गया कि राजधानी बैंकॉक से करीब 250 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्वी शहर नाकहोन रैचासीमा में सैनिक ने कई स्थानों पर निर्दोष लोगों पर अधाधुध फायरिंग की. शॉपिंग मॉल के नजदीक उसकी फायरिंग से सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

मुफ्त सेवाओं ने केजरीवाल सरकार को पहुँचाया बड़ा फायदा, जानिए कैसे

रक्षा मंत्रालय से जारी बयान में कहा गया कि इस जवान ने ऐसा क्यों किया इस कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. शायद उसका दिमाग फिर गया है. स्थानीय न्यूज चैनलों में आए हमले के फुटेज से पता चलता है कि थोम्मा कार से शॉपिंग मॉल के करीब आकर रुका और उसने वहां पर अपनी बंदूक से लोगों पर गोलियां बरसाई.

 

LIVE TV