इन बातों का रखें विशेष ध्यान, आपकी त्वचा दिखेगी हरदम जवान

त्वचा पर खास असरबार बार बदलते मौसम का हमारी सेहत के साथ साथ हमारी त्वचा पर खास असर पड़ता है। ऐसे में हम अपनी त्वचा के लिए तरह तरह के क्रीम, लोशन और फेसपैक का सहारा लेने लगते हैं। लेकिन इससे पहले भी हमें खास ध्यान देने की जरूरत है। चेहरे और त्वचा में रंगत लाने के लिए हम इनसे हटकर कुछ खास इंग्रेडिएंट्स भी हैं जिनका उपयोग क्रीम और लोशन से बेहतर हो सकता है।

एक्सपर्ट की त्वचा से जु़डी इन बातों का रखें ख्याल तो और भी खूबसूरत हो जाएगी आपकी त्वचा।

विशेषज्ञों ने बताया कि शरीर में कोलेजन की कमी होने से झुर्रियां पड़ने लगती है वहीं इसकी अत्यधिक मात्रा से त्वचा ढीली होने लगती है। ऐसे में हायलारोनिक युक्त उत्पाद का प्रयोग त्वचा में एसिड कोलोजन के स्तर को उचित मात्रा में बनाए रखता है और त्वचा में नमी और चमक बरकरार रखता है।

त्वचा को एक साथ जकड़ कर रखने में कोलेजन काफी मददगार होता है। यह हमारी कोशिकाओं से निकलने वाला एक प्रोटीन होता है। जब हम युवा होते हैं तो हमारी त्वचा मोटी और कोमल होती है लेकिन उम्र बढ़ने के साथ कोलेजन बनना कम हो जाता है, जिसके चलते झुर्रियां पड़ने लगती है। इसलिए कोलेजन युक्त उत्पादों का इस्तेमाल करें। इससे आपकी त्वचा में कसाव और चमक आएगी और झुर्रियां और महीन रेखाएं खत्म हो जाएंगी।

गन्ने के रस से निकलने वाला ग्लाइकोलिक एसिड भी त्वचा में गहराई से समाकर प्रभावकारी असर दिखाता है। ग्लाइकोलिक एसिड युक्त उत्पाद के इस्तेमाल से काले धब्बे, मुंहासे, डलनेस, ऑयलीनेस दूर होता है और आपकी त्वचा पहले से ज्यादा जवां और निखरी नजर आती है।

एसेटिल हेक्सेपेप्टाइड-8 एक प्रकार का न्यूरोपेप्टाइड होता है। इसके इस्तेमाल से मांसपेशियों को आराम मिलता है। इससे त्वचा में पड़ने वाली झुर्रियां और महीन रेखाएं भी दूर होती हैं। हेक्सेपेप्टाइड-8 युक्त सौंदर्य उत्पाद का इस्तेमाल करने से भी आपकी त्वचा की रंगत और निखर जाती है।

 

LIVE TV