… तो क्या बिहार पुलिस से डर गयीं है रिया चक्रवर्ती! , सुप्रीम कोर्ट से लगाई यह गुहार

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती ने अब सुप्रीम कोर्ट से एक गुहार लगाई है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उन्होंने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि पटना पुलिस को 25 जुलाई को दर्ज एफआईआर को जीरो एफआईआर मानते हुए मामले को मुंबई पुलिस को हस्तांतरित कर देना चाहिए। इसी के साथ रिया ने कहा कि सुशांत राजपूत के पिता ने उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं।

अपनी लिखित याचिका में रिया ने कहा कि एफआईआर का पटना में किसी अपराध से कोई भी कनेक्शन नहीं है। इसी के साथ इस मामले में ज्यादा कुछ किया नहीं जा सकता। लिहाजा पटना पुलिस को एक जीरो एफआईआर दर्ज करके फिर इस मामले को अधिकार क्षेत्र वाले पुलिस स्टेशन में भेज दिया जाना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में जांच पूरी तरह अवैध है और इस तरह की अवैध कार्यवाही को सीबीआई को हस्तांतरित नहीं किया जा सकता। फिर भी अगर इस मामले को सीबीआई को ट्रांसफर किया जाता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

LIVE TV