…तो क्या खत्म हो जाएगा आइसीसी में बीसीसीआइ का दबदबा?

नई दिल्लीबीसीसीआइ का रुतबा: दुबई में आइसीसी की बैठक होने  वाली है। आइसीसी की बैठक में कई बदलाव होने के संकेत मिले हैं, जिनसे बीसीसीआइ का रुतबा कम हो सकता है। इसके लिए बीसीसीआइ की ओर से सुप्रीम कोर्ट द्वारा नामित विक्रम लिमये, बीसीसीआइ के सीइओ राहुल जौहरी, संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी इस बैठक में हिस्सा लेने गए हैं। भारत के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अनुराग ठाकुर बीसीसीआइ से अलग हो चुके हैं।

दुबई की इस बैठक में बीसीसीआइ, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) और इसीबी (इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड) के बीच रेवेन्यू शेयरिंग के मॉडल को तय करने के लिए बैठक होनी है। बिग थ्री की मौजूदा व्यवस्था के हिसाब से विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रेवेन्यू कमाने वाले तीन क्रिकेट बोर्डों- बीसीसीआइ, सीए और इसीबी को आइसीसी सबसे ज्यादा रेवेन्यू देता है। इन तीनों क्रिकेट बोर्ड्स में भी बीसीसीआइ का रेवेन्यू सबसे ज्यादा है, जिसे कम किए जाने की बातें चल रही हैं।

आइसीसी के मौजूदा अध्यक्ष शशांक मनोहर का ताजा रुख बताता है कि वह बिग थ्री मॉडल से खुश नहीं हैं। हालांकि, आइसीसी में जाने से पहले जब वह बीसीसीआइ के अध्यक्ष थे तो उस दौरान उनकी चिंता अनुराग ठाकुर के साथ मिलकर बीसीसीआइ को रेवेन्यू शेयर में बड़े से बड़ा हिस्सा दिलाना था।

सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद बीसीसीआइ के संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी ने गुरुवार को दुबई में मुख्य कार्यकारी समिति की बैठक में भाग लिया। बीसीसीआइ ने आइसीसी से बोर्ड की बैठक में विक्रम लिमये समेत दो प्रतिनिधियों को अनुमति देने की गुजारिश की है। आइसीसी के नियमों के मुताबिक, बोर्ड बैठक में एक ही क्रिकेट बोर्ड के दो प्रतिनिधि भाग ले सकते हैं, जिनमें से एक निदेशक की हैसियत से और दूसरा पर्यवेक्षक की हैसियत से भाग लेगा।

इस बैठक में पर्यवेक्षक की कोई भूमिका नहीं होगी और वह किसी चर्चा में हिस्सा नहीं ले सकेगा। बीसीसीआइ को इसके लिए आइसीसी बोर्ड से अनुमति लेनी होगी कि वह दो प्रतिनिधियों को भाग लेने की इजाजत दे जिनमें विक्रम लिमये शामिल होंगे। अब यह देखना होगा कि दूसरा सदस्य अमिताभ,अनिरुद्ध चौधरी और सीइओ राहुल जौहरी में से कौन होगा।

फिलहाल बीसीसीआइ वित्त और व्यावसायिक कार्यों की समिति का हिस्सा नहीं है, लिहाजा यह पता नहीं है कि बीसीसीआइ के पहले सीइओ जौहरी किसी भी बैठक में भाग लेंगे या नहीं। जौहरीमें भाग ले सकते थे, लेकिन अमिताभ को बीसीसीआइ के प्रतिनिधि के तौर पर अनुमति दी गई।

LIVE TV