तेल मिल के अन्दर चल रही गुटखा फैक्ट्री को छापेमारी कर पुलिस ने किया सील !

रिपोर्ट – बी .डी .मिश्रा

बांदा: जनपद में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है| जिसमें अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में थाना प्रभारी और स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने अवैध फैक्ट्री में छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध सामाग्री जब्त की है| इसके साथ ही पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिख कर जेल भेज दिया है|

आज बाँदा में पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में मटौध थाना प्रभारी व स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने भूरागढ औधोगिक क्षेत्र में जय माँ महेश्वरी तेल मिल में चलायी जा रही अबैध तम्बाकू सुपारी व गुटखा फैक्ट्री को छापा मारकर फैक्ट्री चला रहे बडाबाबू उर्फ सुरेन्द्र व सुग्रीव कुशवाहा को मौके से गिरफ्तार किया|

काम नहीं तो वोट नहीं ! मतदाताओं नें गन्दगी के चलते किया मतदान बहिष्कार

इनकी तलाशी लेने पर भारी मात्रा में तम्बाकू, सुपारी, पैकिंग मशीन व भारी मात्रा में पैक हुए गुटखा पाऊच अन्य गुटखा निर्माण समाग्री भी मिली|
जिसकी लागत दो लाख रुपये बताई जा रही है । साथ ही पुलिस ने अपराधियों पर सम्बंधित धाराओं 62/19 419/420/468/272/273 में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई है ।

इस खुलासे के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की आज मुखबिर की सूचना पर मटौध थाना व स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने छापेमारी करके अवैध गुटखा फैक्ट्री के साथ दो अभियुक्त, मशीन व तैयार गुटखा भारी मात्रा में सामाग्री जब्त की है । पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध मुक़दमा लिख उन्हें जेल भेज दिया गया है ।

LIVE TV