देशवासियों के लिए अच्‍छी खबर, तेल की कीमतों में होगी गिरावट

पेट्रोलियमन्यूयॉर्क। पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) देशों के बीच तेल उत्पादन में कटौती के क्रियान्वयन को लेकर चल रहे घमासान के बीच तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ओपेक देशों के बीच तेल उत्पादन में कटौती को रोकने के लिए नवंबर में एक सौदा हुआ ता।

हालांकि, कुछ देशों ने इस सौदे के क्रियान्वयन का वादा किया है। एनर्जी इंफॉर्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन (ईआईए) ने बुधवार को अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में बताया कि अमेरिका के कच्चे तेल इंवेंट्री में 41 लाख बैरल का इजाफा हुआ। इस इजाफे के कारण देश में तेल की कीमतों में गिरावट देखी जा सकती है।

LIVE TV