तेलंगाना: ड्रोन से कोरोना वैक्सीन की डिलेवरी करने के लिए मंत्रालय ने दी मंजूरी, मेडेसिन फ्रॉम स्काई के तहत शुरु होगा काम

देश जहां कोरोना महामारी से लड़ रहा है वहीं तेलंगाना में कोरोना वैक्सीन की डिलिवरी ड्रोन से करने की योजना पर काम हो रहा है। इस मामले को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सशर्त मंजूरी दे दी है। बता दें कि केंद्र सरकरा की ओर से राज्य को ये छूट एक साल के लिए या अगले आदेश तक के लिए मान्य है। हालांकि इस पर मंत्रालय ने अपने बयान में स्पष्ट करते हुए कहा कि यह सिर्फ प्रायोगिक रूप से ही ड्रोन के जरिए टीके को पहुंचाया जाएगा। मंत्रालय ने इस संबंध में जानकारी दी थी कि उसने तेलंगाना सरकार को मानवरहित विमान प्रणाली (यूएएस) नियम-2021 में सशर्त छूट दी है।

यदि बात करें तेलंगाना नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तो उसकी ओर से जारी आदेश में साफ किया गया है कि, “राज्य सरकार को यह छूट अगले एक साल या अगले आदेश तक के लिए ही मान्य होगा।” गौरतलब है कि मंत्रालय ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद को कोरोना के टीके को ड्रोन से पहुंचाने को लेकर रिसर्च करने की अनुमति दी थी। वहीं ड्रोन से वैक्सीन पहुंचाने को लेकर तेलंगाना सरकार का कहना है कि, “मेडिसिन फ्रॉम स्काई कार्यक्रम को एक साल के लिए रिसर्च के तहत दृश्यता सीमा के दायरे में अनुमति मिल गई है।”

LIVE TV