तेलंगाना: ईद की खरीदारी के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम, प्रशासन ने सख्ती के साथ लगाया लॉकडाउन

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण कोहराम मचा हुआ है। महामारी से लोग बुरी तरह से प्रभावित हो चुके हैं। लेकिन प्रशासन अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रहा है। कई राज्यों में इसके बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन लगा दिया गया है तो कहीं कर्फ्यू जारी कर दिया गया है। एक ओर जहां इस महामारी के डर से लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं वहीं तेलंगाना से एक दम विपरीत तस्वीरे सामने आ रही हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि हैदराबाद स्थित चारमीनार के पास बढ़ते कोरोना संकट के बीच बाजारों में रौनक दिखाई दी।

गौरतलब है कि देश में ईद उल फितर का पाक त्योहार आने वाला है। जिसके मद्देनजर लोग बिना दिखे जमकर खरीददारी करने में लगे हुए हैं। कुछ ऐसा ही हैदराबाद के चारमीनार के पास देखा गया। जहां त्योहार के लिए खरीदी करने के लिए लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा। लाख बंदिशें लगाने के बावजूद लोग अपने खरों से बिना डरे बाहर निकले और खरीद दारी को अंजाम दिया। जिसको ध्यान में रखते हुए तेलंगाना पुलिस ने सख्ती दिखाई और लोगों को बाजार में भीड़ न लगाने की बात समझाई। इसी के साथ प्रसाशन ने भी कोरोना के खतरे को देखते हुए कुल 10 दिनों का लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है।

LIVE TV