तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई, मौके पर एक की मौत एक घायल

REPORTER-AKSHAY

बहराइच। जनपद बहराइच में नानपारा रोड पर आज सवेरे घने कोहरे की वजह से तेज रफ्तार अनियंत्रित बस गड्ढे में पलट गई जिसकी वजह से बस में सवार तकरीबन 56 पैसेंजर घायल हो गए जबकि एक यात्री की मौत हो गई। सभी घायल यात्रियों को आनन-फानन में स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां से कुछ को मरहम पट्टी करके छोड़ दिया गया।

तेज रफ्तार

लेकिन 23 यात्रियों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है जिन्हें बहराइच के मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए रेफर किया गया है।

बस में सवार यात्रियों की माने तो भट्ठा मजदूरों से भरी यह बस पीलीभीत से नेपालगंज को जा रही थी तभी नानपारा इलाके के लक्ष्मणपुर मटिया के पास घने कोहरे की वजह से ड्राइवर को रास्ता नहीं सूझा और बस खाई में पलटते हुए चली गई।

महीनों से नहीं मिला सरकारी स्कूल के छात्रों को एमडीएम का खाना, आखिर लापरवाही के पीछे किसका हाथ…

बस हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस से सभी यात्रियों को चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है जहां उनके समुचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किए गए 7 यात्रियों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है जिसको लेकर  मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर लगातार निगरानी बनाए हुए है।

पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है और जिन्हें हल्की-फुल्की चोटें आई है उन्हें वाहनों से उनके घर भेजा जा रहा है।

 

LIVE TV