तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस पुल से गिरी, 7 की हालत गंभीर

उन्नाव: लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे (Lucknow Kanpur National Highway) पर देर रात एक रोडवेज बस लखनऊ से कानपुर (Lucknow To Kanpur Bus) की ओर जा रहे थी। इसी दौरान तेज रफ्तार होने के चलते हैं बस आजाद मार्ग बाईपास (azad marg bypass lucknow) के पास बने पुल से नीचे जा गिरी। बस नीचे गिरते ही उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई उधर हाईवे पर गश्त कर रही डायल 112 (Dial 112) की गाड़ी मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल को बुलाया गया बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला गया जिसमें सात की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया कुछ को उपचार के लिए हैलट रिफर कर दिया गया है।

अचलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बदरका चौकी के आजाद मार्ग बाईपास के पास कानपुर की ओर जाते समय एक रोडवेज बस रात 2:30 बजे जालिम खेड़ा गांव के सामने पहुंची थी कि पुल के ऊपर से अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी। बस पुल से नीचे गिरते ही बस में सवार करीब 35 सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। उधर धमाके के साथ गिरी बस की सूचना मिलते ही हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही डायल 112 पीआरवी भी मौके पर पहुंची जालिम खेड़ा गांव के लोग पहुंच गए। बस में चीख पुकार सुन लो पुल से नीचे उतरे यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला मौके पर इंस्पेक्टर अचलगंज सीओ बीघापुर समेत पहुंचे पुलिस बल ने गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

सीओ डी पी सिंह ने बताया कि बस में सवार लोग कानपुर कानपुर देहात के थे कुल 35 सवारियां थी इसमें सात की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां से कुछ हो हैलट रेफर कर दिया गया है अन्य सवारियों को मामूली चोट आई थी। कानपुर रनिया निवासी यात्री दिनेश ने बताया कि रोडवेज चालक काफी स्पीड में चला रहा था सभी यात्री बार-बार धीमे चलने की बात कह रहे थे। नहीं सुनने पर यह हादसा हो गया।

LIVE TV