तेजी से फिसला आज शेयर बाजार, सेंसेक्स 337 अंक टूटा

मिले-जुले अंतरराष्ट्रीय संकेतों के बाद भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार की शुरुआत हरे निशान में हुई. लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार टूट गए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सुबह 147 अंकों की तेजी के साथ 38,275.34 पर खुला. लेकिन कुछ ही मिनटों के बाद इसमें गिरावट आने लगी और सुबह 9.49 तक सेंसेक्स 337 अंक टूटकर 37791 तक पहुंच गया.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 31 अंकों की तेजी के साथ 11,225 पर खुला. लेकिन थोड़ी देर के बाद इसमें भी गिरावट आने लगी. सुबह 10.13 बजे तक निफ्टी 78 अंक टूटकर 11,115.90 पर पहुंच गया था. शुरुआत में एनएसई में करीब 608 शेयरों में तेजी और 488 शेयरों में गिरावट आई.

येस बैंक के FPO की लिस्टिंग

येस बैंक के एफपीओ की आज यानी सोमवार को लिस्टिंग होगी. बैंक का 15 से 27 जुलाई के बीच खुला एफपीओ 95 फीसदी सब्सक्राइब्ड हुआ था और इससे उसने 14,272 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

पिछला हफ्ता रिलायंस के नाम

सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन एक बार फिर रिलांयस इंडस्ट्रीज के नाम रहा. रिलायंस के शेयर 4 प्रतिशत से अधिक मजबूत होकर 2146 रुपये के नई ऊंचाई पर पहुंच गए. इससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है. यह पहली बार है जब किसी भी भारतीय कंपनी ने इस मुकाम को हासिल किया है. सोमवार को भी रिलायंस के शेयर में तेजी जारी है और यह 2168 के आसपास कारोबार कर रहा है.

इस तरह की खबरें हैं कि अमेजन की रिलायंस की खुदरा इकाई में हिस्सेदारी के अधिग्रहण की योजना है. इस खबर का समर्थन कंपनी के शेयर को मिल रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने बुधवार को ही 2000 रुपये के भाव को छू लिया था.

शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी के चाल की बात करें तो मामूली गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 11.57 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 38,128.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसमें 487 अंक का उतार-चढ़ाव आया. इसी तरह, एनएसई निफ्टी 21.30 अंक यानी 0.19 प्रतिशत टूटकर 11,194.15 अंक पर बंद हुआ.

LIVE TV