तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद के घर में हत्या की वारदात से मचा हाहाकार, जानिए क्या है पूरा मामला

दिल्ली के अतिसुरक्षित और संवेदनशील माने जाने वाले साउथ एवेन्यू इलाके में उस वक्त सनसनी मच गई जब तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद के घर में हत्या की वारदात सामने आई। जानिए क्या है पूरा मामला और किसकी हुई हत्या…

तृणमूल कांग्रेस

पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के घर काम करने वाली महिला अंजू के पति की बृहस्पतिवार रात गला रेतकर हत्या कर दी गई। अभिषेक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं।

मृतक सुरेश (52) पत्नी और बच्चों के साथ साउथ एवेन्यू स्थित सांसद के सर्वेंट क्वॉर्टर में रहता था। पांच साल पहले वह एक सांसद का ड्राइवर था। फिलहाल कोई काम नहीं करता था। छानबीन में पता चला कि सुरेश इलाके में सट्टे के धंधे से जुड़ा था। शुरुआती जांच में पता चला कि रुपयों के लेनदेन के विवाद में उसकी हत्या की गई है।

पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर जांच में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज में दो युवक दिखे हैं। पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि साउथ एवेन्यू के सर्वेंट क्वॉर्टर में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

हुआ कुछ ऐसा कि soty 2 के सेट पर मरने से बचीं अनन्या पांडे, टाइगर ने भी छोड़ दिया था साथ

पहली मंजिल पर एक व्यक्ति का शव पड़ा था। उसके गले को चाकू से रेता गया था। चारों तरफ खून बिखरा था। घटनास्थल को देखने से लग रहा था कि मृतक ने हमलावर के साथ मुकाबला किया होगा। मृतक की पहचान सुरेश के रूप में हुई।

उसकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि रात में खाना खाने के बाद वह बेटे के साथ टहल रही थी, जबकि पति घर में मौजूद था। जब वह वापस आई तो पति को मृत अवस्था में पाया।

आशंका है कि सट्टे की रकम के लेनदेन को लेकर उसकी हत्या की गई है। जिला पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा ने बताया कि लेनदेन को लेकर विवाद की बात सामने आई है। पुलिस अन्य पहलुओं से भी जांच में जुटी है।

LIVE TV