तुलसी के बीज का प्रयोग होगी शारीरिक कमजोरी दूर

holy-basil_full_572288ae9a0d3एजेंसी/ जब भी तुलसी में खूब फुल यानी मंजिरी लग जाए तो उन्हें पकने पर तोड़ लेना चाहिए वरना तुलसी के झाड में चीटियाँ और कीड़ें लग जाते है और उसे समाप्त कर देते है. इन पकी हुई मंजिरियों को रख ले. इनमे से काले काले बीज अलग होंगे उसे एकत्र कर ले.

लाभ:

शीघ्र पतन एवं वीर्य की कमी:

तुलसी के बीज 5 ग्राम रोजाना रात को गर्म दूध के साथ लेने से समस्या दूर होती है.

नपुंसकता:

तुलसी के बीज 5 ग्राम रोजाना रात को गर्म हल्दी वाले दूध के साथ लेने से नपुंसकता दूर होती है और यौन-शक्ति में वृद्धि होती है.

मासिक धर्म में अनियमियता:

जिस दिन मासिक आए उस दिन से जब तक मासिक रहे उस दिन तक तुलसी के बीज 5-5 ग्राम सुबह और शाम पानी या दूध के साथ लेने से मासिक की समस्या ठीक होती है और जिन महिलाओ को गर्भधारण में समस्या है वो भी ठीक होती है.

LIVE TV