तुर्की में 14 साल के लड़के ने बिछा दी 50 लाशें

तुर्की अंकारा। तुर्की के गाजियनतेप शहर में एक शादी समारोह में विस्फोट में 50 लोगों की मौत हो गई और 90 घायल हो गए।

यह एक आत्मघाती हमला था। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक 12 से 14 साल के एक लड़के ने इस घटना को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें : आगरा से मायावती ने फूंका चुनावी बिगुल, शीला को बताया – बूढ़ा

तुर्की सरकार के मुताबिक यह लड़का आतंकी संगठन आईएसआईएस का लड़ाका था।

स्वास्थ्य मंत्री रेसेप अकडग ने बताया कि शनिवार को हुए हमले में 17 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

समाचार एजेंसी ‘एनादोलु’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला सीरिया के अलेप्पो शहर से लगभग 95 किलोमीटर दूर एनातोलिया क्षेत्र के साहिनबे जिले में हुआ।

शादी समारोह सड़क पर हो रहा था। तुर्की में आमतौर पर शादी समारोह सड़कों पर ही होता है।

इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि बचावकर्मी बड़ी संख्या में लोगों को एंबुलेंस में लेकर जा रहे हैं।

गाजियनतेप में इहलास न्यूज एजेंसी के ब्यूरो प्रमुख ओरहान अकिन ने ‘सीएनएन तुर्क’ को बताया कि उन्होंने 20 एंबुलेंस को घायलों को ले जाते देखा।

यह भी पढ़ें : राजनाथ बोले, कश्‍मीर समस्‍या का हल प्रदर्शन से नहीं बातचीत से ही संभव

राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने हमले की निंदा करते हुए कहा, “वे लोग कभी कामयाब नहीं होंगे जो तुर्की पर काबू नहीं पा रहे हैं और इस वजह से जातीय एवं सांप्रदायिक कोशिशों के सहारे लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “हमारे देश के पास इस तरह का हमला करने वालों के लिए सिर्फ एक ही संदेश है कि तुम सफल नहीं होगे।”

प्रधानमंत्री बिनाली यिलदिरिम ने कहा कि तुर्की हर तरह के आतंकवाद से लड़ना जारी रखेगा।

‘सीएनएन’ के मुताबिक, तुर्की में हाल के महीनों में खासी उथल-पुथल देखने को मिली है जिसमें सेना के एक धड़े ने 15 जुलाई को सैन्य तख्तापलट का प्रयास भी किया था।

LIVE TV