तीसरी प्रेसिडेंसियल डिबेट में कौन रहा किस पर भारी, जानें मुख्‍य बातें

प्रेसिडेंसियल डिबेट वाशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव की अंतिम यानी कि तीसरी प्रेसिडेंसियल डिबेट लॉस वेगस में शुरू हुई और खतम भी हो गयी। डिबेट में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्‍मीदवार हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्‍याशी डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक दूसरे पर खूब तंज कसे।

डिबेट के मॉडरेटर फॉक्‍स न्‍यूज चैनल के क्रिस वैलेस ने इसकी शुरुआत करते हुए कहा इन्‍हीं दोनों कैंडीडेट्स में से कोई एक अगले तीन हफ्तों में अमेरिका का राष्‍ट्रपति चुन लिया जाएगा।

डिबेट में वैसे तो बहुत कुछ हुआ लेकिन हम आपका ध्‍यान मुख्‍य बिंदुओं पर आकर्षित करना चाहते हैं :-

  • डिबेट की शुरुआत से पहले दोनों प्रतिद्वंद्वियों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया।
  • पहला सवाल मॉडरेटर ने हिलेरी क्लिंटन से पूछा।
  • गर्भपात, गन कंट्रोल, इमीग्रेशन जैसे मुद्दों पर दोनों प्रत्‍याशियों ने अपनी राय रखी।
  • गर्भपात के मुद्दे पर हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि वह इस मुद्दे पर महिलाओं के हेल्‍थकेयर निर्णय की समर्थक हैं। महिला को अपना निर्णय करने का हक है।
  • इमीग्रेंट्स के मसले पर डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि यदि हमारी सीमाएं नहीं होंगी तो हम एक देश के रूप में अपनी पहचान खो देंगे।
  • वहीं हिलेरी ओपेन बॉर्डर की पक्षधर हैं। पूरी दुनिया से लोग यहां आएंगे।।।सीरिया से आएंगे।।।हमको रेडिकल इस्‍लाम को रोकने की जरूरत है। हमारा देश इमीग्रेंट्स लोगों का है और हमारे देश में कानून का राज है।
  • ट्रंप ने हिलेरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप चाहती हैं कि हमारे लोगों पर जासूसी की जाए।
  • डोनाल्‍ड ट्रंप ने अमेरिका की बदतर अर्थव्‍यवस्‍था के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की नीतियों को जिम्‍मेदार ठहराया।
  • हिलेरी की योजना टैक्‍स को बढ़ाने की है और आपके टैक्‍स को दोगुना करने की है। इसका जवाब देते हुए हिलेरी ने कहा कि हम द्वितीय विश्‍व युद्ध के बाद सबसे बड़े जॉब प्रोग्राम के इच्‍छुक हैं। अमेरिकी अर्थव्‍यवस्‍था मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है।
  • कई महिलाओं द्वारा हाल में यौन उत्‍पीड़न के मामले में घिरे डोनाल्‍ड ट्रंप ने इस मसले पर कहा, मेरे मन में जितना महिलाओं के लिए सम्‍मान है, उतना सम्‍मान कोई और नहीं दे सकता।
  • जिन महिलाओं ने उन पर आरोप लगाए हैं, उनको वो जानते तक नहीं हैं। इसके साथ ही कहा कि मैंने अपनी पत्‍नी से इस मसले पर कोई माफी नहीं मांगी क्‍योंकि मैंने कुछ गलत ही नहीं किया।
  • हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि हमने अभी सुना कि डोनाल्‍ड किसी से माफी नहीं मांगते वास्‍तव में यही इनकी असलियत है जबकि इतनी महिलाएं इनके खिलाफ आरोप लगा रही हैं।
LIVE TV