तीन तलाक देने पर देना पड़ा 2 लाख का जुर्माना

तीन तलाकसम्भल। उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में मुसलमानों की तुर्क बिरादरी की पंचायत ने तीन तलाक देने वाले एक शख्स को कठोर सजा दी है। एक ही बार में तीन तलाक कहने वाले व्यक्ति को फटकार लगाते हुए उस पर 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

खबरों के मुताबिक पंचायत की अध्यक्षता करने वाले शाहिद हुसैन ने बताया कि पति-पत्नी के रिश्तों में तल्खी आने के बाद 10 दिन पहले उसने तीन तलाक बोल दिया।

हुसैन के अनुसार, ‘सदिरनपुर गांव निवासी 22 वर्षीय एक युवती का निकाह मूसापुर गांव के 45 साल के एक व्यक्ति से 1 साल पहले हुआ था। निकाह के बाद से ही पति-पत्नी के रिश्तों में तल्खी रहने लगी थी। करीब 10 दिन पहले दोनों की आपस में कहा-सुनी हुई जिसके बाद पति ने गुस्से में तीन बार तलाक कह दिया।’

उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर तुर्क बिरादरी की पंचायत सोमवार को सम्भल के रायसती स्थित मदरसा खलील उल उलूम में सम्पन्न हुई। इसमें 52 गांव के तुर्क बिरादरी के लोग शामिल हुए थे। पंचायत में सभी के बीच चर्चा हुई, जिसमें पंचायत ने एक साथ तीन तलाक देने को गंभीर मामला माना। तीन तलाक देने वाले व्यक्ति पर सर्वसम्मति से 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। उस व्यक्ति ने पंचायत की बात मानते हुए मौके पर ही जुर्माने की रकम अदा कर दी।

LIVE TV