जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना से मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकी ढेर हो गये। हालांकि मुठभेड़ के बाद इलाके में काफी देर तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च ऑपरेशन को अब बंद कर दिया गया है।

तीन आतंकी ढेर

तीन आतंकी ढेर

जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को ही पुलवामा में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

घटना दक्षि‍ण कश्मीर में पुलवामा के पंजगाम गांव की है। बताया जा रहा है कि सेना के तलाशी अभियान के दौरान ही यह मुठभेड़ शुरू हो गयी थी। इसमें तीन आतंकी ढेर कर दिए गये।

मुठभेड़ के बाद सुरक्षा के लिहाज से स्थानीय इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। प्राप्त जानकारी से पता चला है कि इस ऑपरेशन के तहत मारे गए सभी आतंकी स्थानीय हैं।

मुठभेड़ में शामिल जो तीन आतंकी ढेर कर दिए गये थे उन आतंकियों की पहचान की जा चुकी है। इन आतंकियों की पहचान तहब के इशफाक बाबा, डोगरीपुरा के इशफाक दर और हसीब पॉल के रूप में हुई है।

एके-47 और गोला बारूद बरामद

सेना ने आतंकियों से तीन एके-47 रायफल और बड़ी मात्रा में गोलाबारूद बरामद किए गए हैं। यह भी बताया जा रहा है कि ये आतंकी हिजबुल कमांडर बुरहान मुजफ्फराबादी के गुट से संबंध रखते थे।

मामला स्थानीय लोगों का है, इसलिए इलाके में ऑपरेशन के बाद हंगामा होने के भी आसार हैं। हालांकि सेना और सुरक्षाबल के जवान इस ओर पूरी एहतियात बरत रहे हैं।

सेना की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है किसी भी तरह का कोई हंगामा न होने पाए। ऐसा पहले भी देखा गया है कि दहशतगर्द हमेशा ऐसे ही मौकों की फिराक में रहते हैं जिनका फायदा उठा कर वे अपने कारनामों को अंजाम दे सकें।

आतंक और दहशतगर्दी का माहौल यहाँ हमेशा बना रहता है। जम्मू कश्मीर के रास्ते हमेशा घुसपैठिये भारत आने की फिराक में लगे रहते हैं।

इसी कारण यहाँ हमेशा गहमा-गहमी का माहौल बना रहता है। सुरक्षा के नजरिये से यह क्षेत्र बहुत ही संवेदनशील माना जाता है इसलिए यहाँ की चाक चौबंद सुरक्षा के लिए हमेशा सरकार क्रियाशील रहती है।

 

LIVE TV