तिरंगे वाला पांवदान बेचने पर भड़क उठा देश, शॉपिंग वेबसाइट को भुगतना होगा अंजाम  

तिरंगे वाला पांवदाननई दिल्ली। देश की शान और गौरव तिरंगे का अपमान होने का मामला सामने आया है। इस शर्मनाक काम को अंजाम दे रही है मशहूर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट एमजॉन। बता दें कि ये बेवसाइट तिरंगे वाला पांवदान बेच रही है। इस पर एक ट्विटर यूज़र अतुल भोबे ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से इस बात की शिकायत की थी।

तिरंगे वाला पांवदान

ख़बरों के मुताबिक़ एमेज़ॉन कनाडा भारतीय राष्ट्रध्वज वाला डोरमैट बेच रहा है। इसे संज्ञान में लेते हुए सुषमा स्वराज ने एमेज़ॉन को कड़ी चेतावनी दी है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अतुल के ट्वीट का उल्लेख करते हुए कनाडा में भारतीय दूतावास से कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सुषमा ने दूतावास से कहा कि वह एमेज़ॉन से हाई लेवल पर बात करे। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बारे में भारतीय दूतावास को बता दिया है।

सुषमा ने अपने अगले ट्वीट में कहा, ”एमेज़ॉन बिना शर्त माफी मांगो। हमारे राष्ट्रध्वज को अपमानित करने वाले सारे उत्पादों को तत्काल वापस लो।”

उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो हम एमेज़ॉन के किसी भी अधिकारी को भारतीय वीज़ा नहीं देंगे। जो वीज़ा पहले जारी किया जा चुका है उसे भी रद्द कर दिया जाएगा।

ट्विटर पर कई भारतीय यूज़र्स ने एमेज़ॉन की कड़ी आलोचना की है। दूसरी तरफ लोगों ने सुषमा स्वराज की जमकर तारीफ की है।

LIVE TV